जीने से इंकार किया जाता है क्या ?
ख़ुद से इतना प्यार किया जाता है क्या ?
नक़्शतराशी की काविश तस्लीम मगर ,
ख़ुद को यूँ मिस्मार किया जाता है क्या ?
एक मुकम्मल दश्तनवर्दी काफ़ी है ,
कार ए जुनूँ हर बार किया जाता है क्या ?
इश्क़ मरज़ अच्छा तो है लेकिन ख़ुद को ,
इस दरजा बीमार किया जाता है क्या ?
चाहत का इज़हार ज़रूरी है फिर भी ,
चाहत का इज़हार किया जाता है क्या ?
आग का दरिया आग का दरिया होता है ,
आग का दरिया पार किया जाता है क्या ?
लहजे में कुछ धार ज़रूरी है लेकिन ,
लहजे को तलवार किया जाता है क्या ?
जिस लम्हे से सदियों की तौफ़ीक़ मिले ,
वो लम्हा बेकार किया जाता है क्या ?
दुनिया है दरअस्ल सराबों का मेला ,
मेले को घर बार किया जाता है क्या ?
मनीष शुक्ला
No comments:
Post a Comment