ख़ुद को सारी रात जलाया जाता है।
तब सूरज को मुंह दिखलाया जाता है।
ख़्वाब को सच्चा मान के जीना ठीक नहीं ,
ख़्वाबों से तो जी बहलाया जाता है।
फिर ताउम्र उसी का रहना पड़ता है,
कुछ दिन तक जिसका कहलाया जाता है।
उसकी रेशम रेशम नज़रों से पूछो ,
ज़ख़्मों को कैसे सहलाया जाता है।
उसकी तपती साँसों को मालूम है ये ,
कैसे हर लोहा पिघलाया जाता है।
मेरे बारे में इतना मत सोचा कर ,
फूल सा ये चेहरा कुम्हलाया जाता है।
दीवानों पर तंज़ नहीं करते लोगों।,
दीवानों को होश में लाया जाता है।
No comments:
Post a Comment