Wednesday 27 June 2018


दर्द  बरबाद नहीं करते हैं।
ज़ख़्म फ़रियाद नहीं करते हैं।

जो भी होता है हुआ करता है ,
ख़ुद को नाशाद नहीं करते हैं।

अच्छा लगता है मुक़य्यद रहना ,
खुद को आज़ाद नहीं करते हैं।

हम को कहनी है कहानी दिल की ,
आप इरशाद नहीं करते हैं।

उसको भूले तो नहीं हैं लेकिन,
अब उसे याद नहीं करते हैं।

वो ज़रुरत को समझते हैं मगर ,
कोई इमदाद नहीं करते हैं।

चाहते तो हैं तराशें परबत ,
खुद को फ़रहाद नहीं करते हैं।

दश्त को पार किया जाता है ,
दश्त आबाद नहीं करते हैं।

छोड़ देते हैं कहानी को 'मनीष ',
ख़त्म रूदाद नहीं करते हैं।



No comments:

Post a Comment